कौन कहता है कि सेविंग्स एकाउंट में इन्वेस्ट करके करोड़पति नही बन सकते?

post image

आज के संदर्भ में प्रायः सभी बैंकों में सेविंग्स एकाउंट में अपनी रकम रखने पर 4% के सालाना दर पर ब्याज मिलता है। कुछ प्राइवेट बैंक 6 से 7 % की दर से भी ब्याज देते हैं।( ये वो बैंक हैं जिनके पास सेविंग्स एकाउंट की संख्या कुछ कम होती है तो नए एकाउंट हसिल न करने के लिए ज्यादा ब्याज दर ऑफर करते हैं)A यहॉ पर चर्चा का विषय है कि क्या 4% की ब्याज दर पर बचत करके भी करोड़पति बना जा सकता है? मेरा उत्तर स्पष्ट रूप से हाँ है। ये कैसे होगा कुछ उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं।

मि. अमित और उनके भाई के पास कहीं से 5 लाख रुपये आते हैं। अमित उसे 4% सालाना ब्याज दर वाले सेविंग्स एकाउंट में डाल कर भूल जाते हैं। उनके भाई ने उसी दिन वो रकम एक 8% सालाना ब्याज दर वाली बैंक एफ डी में लॉक करके 8 साल के लिए भूल जाते हैं। 8 साल के बाद दोनों नींद से जागते हैं और अपना सेविंग्स खाता और एफ डी देखते हैं कि वो 5 लाख की रकम अब कितनी हो गई है।

अमित की सेविंग्स एकाउंट की रकम बढ़ कर रुपये 688,197.56 बन चुकी है। वो खुश होते हैं। जब अमित ने अपने भाई से उसकी रकम की वैल्यू पूछी तो अमित आश्चर्य चकित रह जाता है। भाई की रकम बढ़ कर रुपये 946,228.61 हो चुकी थी। वे दोनों मेरे पास आये ये समझने के लिए कि रकम की बढ़ोत्तरी की दर में अंतर क्यों हुआ? और क्या ये रकम कभी 1 करोड़ बन सकती है?

पहले प्रश्न का जवाब था कि दोनों एकाउंट में कंपोउंडेड ब्याज तो मिल रहा है पर ब्याज की दर अलग होने से ऐसा हुआ। दूसरा प्रश्न का उत्तर सुन कर अमित तो एक दम चकरा ही गया।

अमित को वो 5 लाख की रकम को 1 करोड़ बनाने के लिए 76 साल तक सेविंग फण्ड में निवेशित रहना होगा जबकि उनके भाई को 8% ब्याज दर वाली एफ डी में रकम को 38 साल तक निवेशित रखना होगा। दोनों मुझसे एक साथ बोल उठे कि ऐसा क्या करें कि रकम जल्दी 1 करोड़ रुपए में बदल जाये।

मैन उन्हें फिर आगे कैल्कुलेशन करके बताया कि इसके लिए कुछ अलग अलग रास्ते हैं।

एक रास्ता है कि मिलने वाली ब्याज दर को बढ़ाना पड़ेगा। यदि यही ब्याज दर किसी प्रकार से 12% हो जाए तो 25.5 साल में ही रकम 1 करोड़ बन सकती है। दूसरा तरीका है कि मूल निवेशित रकम में हर साल कुछ नियमित रूप से रकम बढ़ाते जाओ। जैसे मूल रकम के साथ उसमें हर माह रुपये 5000 की निवेश करते जाओगे तो 12% की ब्याज दर पर 20 वर्षों में ही रकम 1 करोड़ बन जाएगी। उन्हें ये बात कुछ जंचने लगी थी। फिर दोनों ने एक प्रश्न किया कि और कम समय में कैसे 1 करोड़ रुपए इकठ्ठे किये जा सकते हैं? मैने उनसे प्रति प्रश्न कर दिया कि क्या प्रतिमाह जमा की जा रही रुपये 5000 की रकम को प्रति वर्ष 10% सलाना बढ़ा कर निवेश कर सकते हो, क्योंकि हर वर्ष आपकी इनकम भी कम से कम 10% बढ़ जाती है।

वो दोनों सहर्ष ऐसा करने के लिए तैयार हो गए। ऐसा करने से उनकी निवेशित रकम 20 की बजाए लगभग 15 वर्षों में रुपये 1 करोड़ में परिवर्तित हो जायेगी।

अभी भी उनके प्रश्न समाप्त नहीं हो रहे थे। अब वो किसी स्कीम का नाम बताने के लिए आग्रह करने लगे जिसमें बताई विधि से निवेश करने से उनका रुपये 1 करोड़ का गोल पूरा हो सकता था।

ऐसी कौन सी स्कीम है जो 15 वर्षो में 12% सालाना का ब्याज दे सकती है? क्या इसमें कोई रिस्क भी है? क्या ये स्कीम भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है अथवा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सरकार द्वारा नियंत्रित होती है?

मैंने एक - एक करके उनके मन के सारे प्रश्नों का समाधान दे दिया।